आँखों की रोशनी बढ़ाने व चश्मा छुड़ाने का (उपाय) आज मैं आप सबको बताऊंगी। एक ऐसे महत्वपूर्ण चीज के बारे में जिसके बिना यह दुनिया बिल्कुल कुछ नहीं है। आज मैं बताउंगी आँखों के बारे में। आँखे भगवान का दिया एक ऐसा अनमोल वरदान है जिसके बिना दुनिया में कुछ नहीं कह सकते हैं। आँखें हैं तो जहान है वरना सब सुनसान है।
दोस्तो आज मैं बताउंगी आँखों की परेशानियों के बारे में आँखे हैं तो आप हर चीज सुनहरी और रंगीन देख सकते हैं। दोस्तो उम्र के साथ साथ आंखों की रोशनी भी कम होने लगती है जैसे उम्र बढ़ती है रोशनियां कम होने लगती हैं जिसकी वजह से आपको चश्मा लगाना पड़ता है या फिर लेंस लगानी पड़ती है या फिर आपको ऑपरेशन कराना पड़ता है।
आज मैं आप सबके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आई हूं जिसके इस्तेमाल से आप ये चश्मे उतार फेकेंगे। बस कुछ ही दिनों में और कभी दुबारा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। दोस्तो आज के समय में हर एक काम मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर इन से होना है। यहां तक कि घर पे भी लेडीज तक टीवी पर ही लगी रहती हैं जिसकी वजह से हमारे आँखों को नुकसान पहुंचता है और हमारे आँखों की रोशनी कम हो जाती है जिसकी वजह से हमें चश्मा लगाना पड़ता है या लेंस लगाना पड़ता है। तो मैं आपको एक ऐसा नुस्खा बताने वाली हूं जिसके इस्तेमाल से आप मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर टीवी भी यूज करेंगी उसके बावजूद आपको चश्मे की जरूरत नहीं पड़ेगी।
आंखों की रोशनी बढ़ाने के घरेलू उपाय
- तो दोस्तो चलते हैं। आज घरेलू नुस्खे की और इसके लिए हमें चाहिए

- 250ग्राम बादाम
- 50 ग्राम काली मिर्च
- 100 ग्राम सौंफ
- 100 ग्राम मिश्री
इन चारों को मिलाकर पाउडर बनाना है। इस पाउडर को एक डब्बे में रख लें और रोजाना एक चम्मच सुबह एक चम्मच शाम दूध के साथ मिलाकर पीने से 30 दिनों में आपको बहुत ही चमत्कारी रिजल्ट मिलेगा जिसे देख आप भी चौंक जायेंगे।
2. दोस्तो मैं आपको एक और उपाय बताती हूं जिसमें आप चश्मे को बिल्कुल भूल जाएंगे।
इसके लिए चाहिए

- एक चम्मच गाजर का जूस
- दो चम्मच आंवले का जूस
दोनों को मिक्स करके अगर रोजाना आप खाने के बाद सुबह शाम लेते हैं तो आपके आंखों की रोशनी भी बढ़ती है और आपको चश्मे की कभी जरूरत नहीं पड़ेगी।
3. इसके बाद मैं आपको बताउंगी एक और नुस्खा।
इसके लिए हमें चाहिए

- धनिया दो चम्मच
- एक ग्लास पानी और
- एक मिट्टी का बर्तन
हमें धनिया को रात भर पानी में भिगोना है अगले दिन धनिये को छानकर उस पानी को पीना है। रोजाना एक ग्लास पानी खाली पेट पीने से आंखों के लिए बहुत असरदार है। दोस्तो ये नुस्खा भी बहुत आजमाया हुआ है और बहुत ही कारगर है।
4. दोस्तो मैं आपको एक और नुस्खा बताने जा रही हूं
जिसके लिए हमें चाहिए

- दो चम्मच त्रिफला
- एक ग्लास पानी
अब इस पानी में त्रिफला को भिगो देना पूरी रात के लिए अगले दिन सुबह त्रिफला को छानकर इस पानी से अपनी आँखों को धुलने से आँखों की रौशनी बढ़ती है और आँखों में दर्द नहीं होता। तो दोस्तो ये थे कुछ घरेलू नुस्खे जो आप आसानी से बना सकते हैं और अपनी आँखों की रौशनी भी बढ़ा सकते हैं।
दोस्तो उम्मीद करती हूं कि मेरे इस लेख से आपको बहुत फायदे होंगे अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स पर कमेंट करें
मैं आपसे फिर मिलूंगी। आपकी प्रॉब्लम हमारी सॉल्यूशन मैं मिलूंगी नए नए घरेलू उपचारों के साथ जिससे आप अपने प्रॉब्लम का सॉल्यूशन खुद कर सकते हैं तब तक के लिए खुस रहें, फिट रहें, हेल्दी रहें !
إرسال تعليق